नवादा: तिलैया रेलखंड पर सुरंग निर्माण कार्य कर रही कंपनी के प्लांट से एक करोड़ के मशीनरी पार्ट्स चोरी हो गये. शुक्रवार (21 अक्टूबर) की रात रजौली थाना क्षेत्र के बारा गांव के पास एक प्लांट से चोरी हो गई. चोरी की घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष पवन कुमार समेत तकनीकी सेल की टीम मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच की. इस दौरान काम करने वाले लोगों से कई बिंदुओं पर पूछताछ भी की गई है. इस संबंध में कंपनी कर्मी प्रेम कुमार सिंह ने रजौली थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आपको बता दें कि ईस्टर्न रेलवे ने इस रेलखंड पर सुरंग निर्माण का टेंडर आरआर कंस्ट्रक्शन कंपनी और जेजे प्राइवेट लिमिटेड को दिया है. 1100 मीटर लंबी सुरंग बनाई जानी है। जिस पर 56 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं. एक साल में काम पूरा करना होगा.
मशीन मासिक किराये पर ली गई थी
कंपनी के कर्मचारी प्रेम कुमार सिंह ने थाने को दिये आवेदन में कहा है कि कंपनी ने टनल निर्माण के लिए टैथ्रोक मशीन किराये पर ली है. इस मशीन को 17 लाख रुपये मासिक किराये पर लिया गया है. 21 अक्टूबर की रात काम खत्म होने के बाद मशीन को बारा गांव स्थित प्लांट में रख दिया गया था। अगले दिन (22 अक्टूबर) जब मजदूर काम शुरू करने पहुंचे तो देखा कि मशीन के कई पार्ट्स चोरी हो गए हैं।
कर्मचारी प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि चोरी गये सामान की कीमत एक करोड़ रुपये है. मशीन से भारी पार्ट्स निकालकर चोरी कर लिए गए। मशीनरी के हिस्से काफी भारी होते हैं. एक वस्तु का वजन 20-20 किलोग्राम है और यह वस्तु भारत में उपलब्ध नहीं है। इसे विदेश से आयात करना पड़ता है.
पुलिस जांच में जुटी
इस पूरे मामले में रजौली थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि कंपनी कर्मचारी ने आवेदन दिया है. पुलिस ने मशीनरी पार्ट्स चोरी के मामले में शिकायत दर्ज कर ली है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.
Follow Us
| WhatsApp Group | KBC News Katihar |
| Kbc News:- एक कदम आगे | |
| YouTube Channel | KBC News Katihar |
| Our Facebook Page | KBC News Katihar |
